You are currently viewing साधारण बिमारियों की सरल चिकित्सा

साधारण बिमारियों की सरल चिकित्सा

प्राकृतिक चिकित्साः – यदि कोई व्यक्ति लम्बे समय से किसी बीमारी से ग्रसित है और किसी दवा से उसे विशेष लाभ नहीं मिल रहा है।

1. प्राकृतिक चिकित्सा में सभी रोगियों के लिए पेट की पट्टी का अदभूत लाभ मिलता है। 2.5 मीटर लम्बी और 1 मीटर चौड़ी खादी या सूती का कपड़ा लेकर ठण्डे पानी में भिगोंयें और निचोड़ कर 4 परत की तह बनाकर आधे घण्टे के लिए खाली पेट लपेटें ।
2. भोजन में अनाज की मात्रा कम करके सलाद और मौसमी फल लेना शुरु करें। सुबह खाली पेट नारियल पानी पीयें, इसके आधे घण्टे बाद ही कुछ खायें ।

*सिर दर्द :-

1. हल्का सिर दर्द होने पर खूब गर्म पानी घूंट-घूंट कर पीयें ।
2. होम्यापैथिक – बेलाडोना 200 या ब्रौनिया 200 प्रत्येक घण्टे में 2 बूंद ठीक होने तक जीभ पर डालें ।

*दस्त का इलाज़ –

1. जीरे को खूब चबा-चबाकर खायें ऊपर से गुनगुना पानी पीयें ।
2. कांच की कटोरी में आधा नींबू निचोड़ कर उसमें आधा कप दूध डालकर फटने से पहले पी जायें। इससे भयंकर से भयंकर दस्त ठीक हो जाते हैं।

*उल्टी, डायरिया का इलाज-

होम्यापैथिक – पोडोफायलम 200 या नक्सवोमिका 200 प्रत्येक घण्टे में 2 बूंद ठीक होने तक जीभ पर डालें । खांसी, जुखाम का इलाज

1. छोटी हरड़ को चूसने से खांसी ठीक होती है।
2. अदरक का रस आधा चम्मच, 1 चुटकी सेंधा या काला नमक, 1 चुटकी काली मिर्च, 1-2 चम्मच शहद में सभी चीजों का पेस्ट बनाकर दिन में 2-3 बार लेने पर खांसी में आराम मिलता है।
3. हल्दी को तवे पर भूनकर शहद में मिलाकर चाटें ।
4. होम्यापैथिक – रस्टक 200 या हिप्पर सल्फर 200 या ब्रौनिया 200 प्रत्येक घण्टे में 3-4 बूंद ठीक होने तक जीभ पर डालें

Leave a Reply